कानपुर: स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें अपनी पढ़ाई के दौरान ही शहर की एमएसएमई इकाइयों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इससे भविष्य में एक तरफ उन्हे अपना स्टार्टअप करने का मौका मिलेगा, तो वहीं दूसरी तरफ इस इंटर्नशिप के जरिए वो आसानी से नौकरी भी हासिल कर सकेंगे.
दरअसल, युवाओं की योग्यता को निखारने के साथ रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय व उच्च शिक्षा विभाग के बीच एक करार हुआ है. इस करार के मुताबिक हर डिग्री कालेज में एमएसएमई के अफसर जाकर छात्रों को इंटर्नशिप के लिए प्रेरित करेंगे. यही नहीं, दोनों ही विभागों के अफसर पत्राचार के जरिए एक दूसरे को इस करार की पूरी जानकारी देंगे. कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 500 से अधिक महाविद्यालयों में लगभग 1.25 लाख युवा स्नातक के छात्र हैं. वहीं, बात अगर एमएसएमई इकाइयों की करें तो कानपुर में 29 हजार से अधिक सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग की इकाइयां हैं.