कानपुर: जनपद वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जी हां अब उन्हें इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही कानपुर में फिर से चाचा नेहरू अस्पताल (Chacha Nehru Hospital)का संचालन किया जाएगा. जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मुताबिक अस्पताल बहुत जल्द ही शुरू होगा. अस्पताल में उपकरण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited)यानी एचएल ने चार करोड़ के उपकरण देने का फैसला किया है.
दरअसल अभी तक कानपुर में आमजन को अपना इलाज कराने के लिए अगर सरकारी अस्पताल जाना होता था तो विकल्प के तौर पर अधिकतर लोग हैलट अस्पताल ही पहुंचते थे. इसके चलते काफी संख्या में रोजाना तौर पर मरीज आ रहे थे, जिसके चलते चिकित्सकों के सामने खासा दिक्कतें हो रही थी. ऐसे में जब मुख्यमंत्री कानपुर दौरे पर आए तो नगर निगम द्वारा कोपरगंज में कभी संचालित होने वाले चाचा नेहरू अस्पताल का जिक्र किया. स्थानीय प्रशासनिक अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया था कि, मैन पावर और अन्य सुविधाओं की कमी के चलते ही अस्पताल को बंद करना पड़ा था. इसके बाद सीएम ने अफसरों को अस्पताल को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि जो भी संविधान संशोधन होगा वह शासन से उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- कानपुर में पीएफ कार्यालय में पहुंची सीबीआई, खंगाली फाइलें