कानपुर : इनकम टैक्स के बाद अब सेंट्रल जीएसटी ने कानपुर के नामी गुटखा कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है. SNK पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले को डीजीसीआई ने गिरफ्तार किया है. टैक्स चोरी के आरोप में कंपनी के मालिक पर यह कार्रवाई की गई है. कुछ दिन पहले ही IT के छापे में 400 करोड़ के अवैध ट्रांजेक्शन के सबूत मिले थे. उस दौरान 52 लाख कैश और 7 किलो सोना भी बरामद हुआ था.
कानपुर में गुटका कंपनी पर कार्रवाई, टैक्स चोरी के आरोप में मालिक गिरफ्तार
10:46 August 11
पान मसाला कपंनी के मालिक नवीन कुरेले को डीजीसीआई ने किया गिरफ्तार
एसएनके पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले को महानिदेशक वस्तु एवं सेवाकर इंटेलीजेंस (डीजीजीएसटीआई) की टीम ने मंगलवार को करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. उनके साथ कंपनी के निदेशक अविनाश मोदी को भी टीम ने पकड़ा है. फिलहाल टीम अविनाश को तबीयत खराब होने की वजह से किसी अस्पताल ले गई है. इसके अलावा कंपनी से करीब से जुड़े कई और लोगों को पकड़े जाने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें-चोरों ने फिल्मी अंदाज में उड़ाया ₹ 48 लाख के पान मसाले से भरी गाड़ी
दिल्ली में पान मसाला कंपनियों को पैकेजिंग मैटेरियल की सप्लाई करने वाली कंपनी पर मेरठ की डीजीजीएसटीआइ की टीम ने छापा मारा था. छापे में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर में पान मसाला कारोबारियों को कितना पैकेजिंग मैटेरियल सप्लाई किया गया, इसकी जानकारी टीम के अधिकारियों को मिली थी. इसी में एसएनके पान मसाला का नाम भी सामने आया था. दिल्ली की कंपनी से जो सप्लाई पान मसाला कंपनी को हुई थी, उसकी कागजों में जांच की गई तो पाया गया कि बहुत अधिक माल बिना लिखा पढ़ी के बेचकर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी कर ली गई.
जीएसटी में दो करोड़ से अधिक की कर अपवंचना मिलने पर अधिकारी अपवंचना करने वाले को गिरफ्तार कर सकते हैं. इसी आधार पर पान मसाला कंपनी के मालिक नवीन कुरेले और कंपनी के निदेशक अविनाश मोदी को पकड़ा गया. अविनाश मोदी का ट्रांजिट रिमांड न मिलने की वजह से उन्हें अधिकारियों ने काकादेव थाने में रखने का आग्रह किया, लेकिन थाना प्रभारी ने बिना पुलिस आयुक्त की अनुमति के उन्हें थाने में रखने से इन्कार कर दिया. इसके बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती किया गया. अधिकारियों के मुताबिक अविनाश मोदी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इन दोनों के अलावा कुछ और लोगों को टीम ने उठाया है. इसमें एक पान मसाला कंपनी में सप्लायर भी बताया जा रहा है.