कानपुर: जनपद में 9वीं के छात्र ने एक अनोखी कुर्सी तैयार की है. इस कुर्सी पर बैठने से सेहत तो बनेगी ही साथ ही इससे मोबाइल, लैपटॉप, ब्लूटूथ चार्ज कर सकते हैं. छात्र सार्थक के इस प्रोटोटाइप को केंद्र सरकार ने पेटेंट की मंजूरी दे दी है. स्कूल प्रबंधन जल्द ही किसी निजी कंपनी से संपर्क कर इस कुर्सी के प्रोटोटाइप से और अन्य उत्पाद तैयार करवाएगा. आने वाले समय में आमजन को ऐसी कुर्सी उपलब्ध हो सकेंगी.
कानपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले सार्थक श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. छात्र ने बताया कि उन्हें इंस्पायर अवॉर्ड योजना में छात्रवृत्ति के रूप में 10 हजार रुपए मिले थे. छात्रवृत्ति की राशि से सार्थक ने 5 हजार रुपए खर्च किये और इस कुर्सी का प्रोटोटाइप तैयार कर दिया. सार्थक ने आगे कहा कि इस कुर्सी से जो हीट उत्पन्न होती है, उससे सीट गर्म हो जाती है. सर्दियों के दिनों में कुर्सी पर बैठकर गरमाहट ले सकते है.