कानपुर: बिल्हौर तहसील क्षेत्र का शिवराजपुर थाना फिर से सुर्खियों में है. दरअसल सरकार ने वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने पर रोक लगा दी है और इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी जा रही है. लेकिन, बावजूद इसके शिवराजपुर थाने में तैनात एक दारोगा 'दुबे जी' अपनी बुलेट मोटर साइकिल पर जातिसूचक लिखवाकर बेधड़क घूम रहे थे.
फिर सुर्खियों में हैं कानपुर के दारोगा 'दुबे जी' - kanpur news
कानपुर के शिवराजपुर थाने में तैनात दारोगा दुबे जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल सरकार के आदेश के बाद भी दारोगा साहब अपनी बुलेट मोटर साइकिल पर 'दुबे जी' लिखवाकर घूम रहे थे.
दारोगा की बाइक पर जाति सूचक शब्द
पूरा मामला शिवराजपुर थाने में तैनात दरोगा पवन दुबे से जुड़ा है. जो अपनी की बुलेट बाइक पर अंग्रेजी में 'दुबे जी' लिखवाकर घूम रहे थे. अभी हाल ही में दरोगा पवन दुबे ने दस वर्ष पहले मर चुके एक व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग के आरोप में कार्रवाई करने को लेकर चर्चा में आये थे.
थाना इंचार्ज शिवराजपुर ने अवगत कराया की उक्त मामले में दरोगा पवन दुबे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी बाइक से 'दुबे जी' का स्टीकर हटवा दिया है और 5000 का चालान काटा है.
Last Updated : Jan 24, 2021, 12:31 PM IST