कानपुर:महानगर के गुजैनी थाने की पुलिस ने बिना परमिशन स्टंटबाजी करने पर सोमवार को बाइकों का चालान कर दिया. इसके बाद उनको जब्त कर लिया. साथ ही स्टंट कर रहे तीनों राइडरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. वहीं, स्टंटबाजी देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और स्टंटबाजी रुकवाकर कार्रवाई की.
एक प्रतिष्ठित बाइक कंपनी द्वारा गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे के पास बाइकों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाई गई थी. लेकिन, जैसे ही क्षेत्रीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई, वहां पर स्टंटबाजी होने लगी. स्टंटबाजी होने के दौरान क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके साथ ही लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई. वहीं, कुछ क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से इस स्टंटबाजी की शिकायत की.