कानपुर: बर्रा इलाके में डॉक्टर की नाबालिग के साथ रेप मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कैफे/हुक्कबार के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस अन्य अरोपियों की तलाश कर रही है. मामले में गंभीरता से जांच के बाद कैफे संचालक की भूमिका पाए जाने पर गिरफ्तारी हुई है.
kanpur crime news: डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप मामले में कैफे संचालक गिरफ्तार - Rape accused arrested in Kanpur
कानपुर के कैफे में हुए नाबालिक लड़की के साथ रेप के मामले में पुलिस ने कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
महानगर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 मार्च को एक डॉक्टर की नाबालिग बेटी से MG कैफे/हुक्का बार में उसी के दोस्त विनय ठाकुर ने बलात्कार किया था. आरोपी ने पहले तो डॉक्टर की नाबालिग बेटी को कैफे बुलवाया. इसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया. इतना सब के बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो वह नाबालिग को अपने दोस्तों के साथ सुनसान जगह पर ले गया. यहां आरोपी विनय और उसके साथियों ने नाबालिग लड़की को कई जगह नोचा,जिससे उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं.
नाबालिग बेटी के पिता की तहरीर पर पुलिस एक्शन में आई और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है. इसी कड़ी में बर्रा पुलिस ने शुक्रवार को MG कैफे/ हुक्का बार के संचालक शोभित पाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अजय ठाकुर नामक युवक को भी आरोपी बनाया है. अजय ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपने घर पर होने का सबूत दिया है. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच चल रही है. अजय ठाकुर के वीडियो की भी जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें:Kanpur news : डॉक्टर की नाबालिग बेटी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, अन्य आराेपियाें की तलाश जारी