कानपुर:कोरोना वायरस के चलते सीएए और एनआरसी के खिलाफ शहर में जारी धरना खत्म हो गया है. प्रदर्शकारी लोगों ने कोरोना वायरस के चलते धरने को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है.
CAA के खिलाफ चल रहा धरना खत्म. बता दें, एनआरसी और सीएए के खिलाफ कानपुर के मोहम्मद अली पार्क में पिछले 2 महीने से धरना चल रहा था. काफी प्रयास के बाद भी यह समाप्त नहीं हो सका था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आंदोलनकारियों ने स्वत: ही धरने को स्थगित कर दिया.
आंदोलनकारियों कहना है कि इस समय कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है, इसलिए इस धरने को स्थगित किया जाता है. आंदोलनकारियों ने पुलिस प्रशासन को लिखित में आश्वासन भी दिया है. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना भी कि भारत देश कोरोना जैसी महामारी से उबर सके और किसी को कोई नुकसान न हो.
आज मोहम्मद अली पार्क में चल रहा 2 महीने से धरना प्रदर्शनकारियों ने खुद ही कोरोना वायरस के चलते खत्म कर दिया है. प्रदर्शनकारी लोगों ने डीएम और एसएसपी को धरना खत्म करने के लिए पत्र भी दिया है, जिसके बाद आज यहां 60 दिन से चल रहा धरने को समाप्त कराया गया है.
डॉ. अनिल कुमार, एसपी वेस्ट