कानपुर: देश और दुनिया में शहर के जिस ग्रीनपार्क स्टेडियम (green Park Stadium) की चर्चा होती है, उसी ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच पर जल्द ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और बाएं हाथ के अपने दौर के चर्चित बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) एक दूसरे के सामने होंगे. मौका होगा शहर में 10 से 15 सितंबर तक होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी-20 सीरीज का, जिसमें आठ अलग-अलग देशों के नामचीन खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे.
आयोजन को लेकर डीएम विशाख जी अय्यर ने अधीनस्थ अफसरों संग बुधवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में बैठक की. सभी को निर्देशित किया और तैयारियों पर अंतिम मुहर लगा दी. उन्होंने बताया कि शाम साढ़े सात बजे से मैच खेले जाएंगे जबकि रविवार को दो मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होंगे. प्रस्तावित टूर्नामेंट में भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश व श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. अभी जो नाम प्रस्तावित हैं, उनमें युवराज सिंह, जोंटी रोड्स, तिलकरत्ने दिलशान, केविन पीटरसन, मो.रफीक समेत कई अन्य खिलाड़ी हैं.
10 से 15 सितंबर तक होने वाले मैचों को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मैचों के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. सभी पुलिसकर्मियों को बताया जाएगा कि किस तरह ड्यूटी करनी है. कुछ दिनों पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में जो सिक्योरिटी प्लान बना था उसी को क्रियान्वित कराएंगे.