कानपुर :कस्बा इंचार्ज आए दिन किसी न किसी सामाजिक सेवा को लेकर अक्सर चर्चा में आ ही जाते हैं. इन दिनों वह क्षेत्र में अपने निजी खर्चे पर खूब कंबल वितरण कर रहे हैं. अक्सर कर उन्हें रात्रि में अपनी निजी कार से बिल्हौर और आस पास के दर्जनों गांवों में जरूरत मंदों को कंबल बांटते देखा जा सकता है.
सराहनीय कदम : ठंड से ठिठुर रहे असहायों को पुलिस ने बांटे कंबल - यूपी में ठंड
कानपुर कस्बा क्षेत्र में ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीबों और जरुरतमंदों पर मानो मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा हो. इन जरुरतमंदों का ध्यान रखते हुए कस्बा इंचार्ज ने कंबल वितरित किया.
कस्बा इंचार्ज रवि कुमार दीक्षित, मनोज वाजपेयी कांस्टेबल अनुज आदि पुलिस कर्मियों ने सोमवार को क्षेत्र में रात को निकलकर असहाय लोगों को कंबल बांटे. कंबल पाकर जरूरत मंदों ने पुलिस को धन्यवाद बोला. कस्बा इंचार्ज ने कहा कि ठंड के मौसम में लोग घरों में रहकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, पर इन जरुरमंदों का भी हमें ख्याल रखना चाहिए. ज्यादतर घरों में लोगों के गर्म कपड़े साल भर में छोटे हो जाते हैं. उन्हें इन जरुरतमंदों में बांट दें. हमारी छोटी सी मदद से किसी का भला भी होगा और हमें दुआएं भी मिलेंगी.