कानपुर: सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने पर कानपुर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि अगर वो सत्ता में होती तो खुद को भारत रत्न घोषित कर चुकी होतीं. वह विपक्ष में हैं इसलिये खुद को कार्यवाहक अध्यक्ष घोषित करके उन्हें संतोष करना पड़ा. सांसद ने अपनी इस टिप्पणी को ट्विटर पर ट्वीट किया.
सोनिया गांधी अगर सत्ता में होतीं तो खुद को भारत रत्न देतीं: सत्यदेव पचौरी - कानपुर समाचार
भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में होतीं तो खुद को भारत रत्न घोषित कर चुकी होतीं.
सत्यदेव पचौरी के इस ट्वीट पर जब उनसे सोनिया गांधी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भावावेश में आकर त्याग पत्र दे दिया था. राहुल गांधी सफल नहीं रहे और वो किसी दूसरे को सत्ता देना नहीं चाहते थे. कांग्रेस की बागडोर नेहरू खानदान में ही रहे नहीं तो उनका अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. इसका डर सोनिया गांधी को था इसलिये योजना बनाकर उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया गया.
सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में होतीं तो जितने भी पुरस्कार मिलते उनको ही मिलते. भारत सरकार की जितनी योजनाएं चलीं वो सब उन्हीं के नाम पर हैं. देश के लिये अगर किसी ने किया है तो पंडित जवाहर लाल नेहरू और उनके खानदान ने किया है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को बर्बाद कर दिया. देश में आतंकवाद को पनपा दिया इसीलिये जनता ने इनकी विदाई कर दी.