कानपुर: शहर के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात कर अपना मांगपत्र सौंपा. इसमें उन्होंने मांग की कि शहर के उत्तर और दक्षिण हिस्से को जोड़ने के लिए मौजूदा समय में गोविंदपुरी पुल तो है मगर, रोजाना हजारों की संख्या में राहगीर नंदलाल चौराहा के आगे पराग डेरी के पास तक जाम में फंसते हैं, अगर, फजलगंज से चावला मार्केट चौराहा और नंदलाल चौराहा पारकर पराग डेरी तक एलिवेटेड पुल (Elevated Bridge for Kanpur) बन जाए तो शहरियों को काफी राहत मिल जाएगी. इस मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है.
भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शुक्रवार शाम को केंद्रीय मंत्री गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की. भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि इस एलिवेटेड पुल को बनवाने में करीब 1250 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें केंद्र की मदद के अलावा राज्यांश की जो जरूरत होगी, उसके लिए सीएम से बात कर लूंगा.
विधायक ने कहा कि अगर यह पुल बनता है तो आने वाले समय में आधा कानपुर जाम से मुक्त हो जाएगा. विधायक की सारी बातें सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जो संभव प्रयास पुल बनाने के लिए होंगे, वह उनके स्तर से कराए जाएंगे।