कानपुर: जिले में हुए संजीत यादव अपहरण हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से भाजपा मेयर प्रमिला पांडेय मिलने पहुंचीं. मेयर प्रमिला पांडेय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया. साथ ही पीड़ित परिवार से मेयर ने कहा कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी और जो भी इसमें पुलिस वाले संलिप्त हैं, उनके साथ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संजीत यादव के पीड़ित परिजनों से मिलीं कानपुर मेयर, बोलीं- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा - भाजपा मेयर प्रमिला पांडेय
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में संजीत यादव अपहरण हत्याकांड मामले में शुक्रवार को भाजपा मेयर प्रमिला पांडेय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं.
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं कानपुर मेयर.
आपको बता दें कि इस मामले में कानपुर दक्षिण एसपी अपर्णा गुप्ता, सीईओ गोविंद नगर मनोज गुप्ता समेत चौकी इंचार्ज और कई सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है.