उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता ने होटल में तैयार कराए थे किसान की जमीन हड़पने के कागज - कानपुर की खबर

कानपुर में पुलिस जांच में सामने आया है कि भाजपा नेता ने होटल में किसान की जमीन हड़पने के कागज तैयार कराए थे. अब पुलिस भाजपा नेता की गिरफ्तार के लिए दबिश दे रही है.

asf
sadf

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 10:38 AM IST

कानपुर: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले किसान बाबू सिंह ने ट्रेन के आगे कटकर अपनी जान दे दी थी. वहां जो सुसाइड नोट पुलिस को मिला था, उसमें बाबू सिंह ने जिस भाजपा नेता प्रियरंजन आशू पर अपनी जमीन हड़पने की जानकारी का जिक्र किया था, उसके साक्ष्य कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस टीम को मिल गए.

छानबीन में जुटी है पुलिस.

पुलिस के मुताबिक, किसान बाबू सिंह के बहुत अधिक पढ़ा-लिखा न होने के चलते भाजपा नेता प्रियरंजन आशू व अन्य आरोपियों ने एक निजी होटल में किसान की जमीन के रजिस्ट्री संबंधी पेपर तैयार कराए थे. वहीं, अब भाजपा नेता प्रियरंजन समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें अलग-अलग शहरों में सर्च ऑपरेशन पर हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. परिवार के सदस्यों समेत 100 लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 82 व 83 के अंतर्गत कुर्की की भी सारी तैयारी कर ली है.

इस मामले में अभियुक्तों तक जब यह जानकारी पहुंची कि उनके खिलाफ तेजी से गैर जमानती वारंट जारी हो गया तो वह बौैखला गए. वहीं, अभियुक्तों की पैरवी करने वाले प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर तक दौड़भाग कर रहे हैं. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों का कहना है, कि इस मामले में अभियुक्तों को जरा सी राहत नहीं मिलने वाली हैं. वहीं, पैरवी करने वालों के खिलाफ भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी. पुलिस की ओर से सभी तरह के साक्ष्य संकलन का काम जोरों पर है जिससे अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रति केस को मजबूत बनाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः किसान आत्महत्या मामले में भाजपा नेता को पकड़ने के लिए लखनऊ, नोएडा और मैनपुरी में छापे

ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगा किसान ने दी जान, सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details