उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बिकरू कांड की संदिग्ध मनु ने छोड़ा गांव का घर, मायके का किया रुख - bikaru kand suspect manu

बिकरू कांड में संदिग्ध भूमिका निभाने वाली मनु ने बिकरू गांव छोड़कर कानपुर के मंधना स्थित अपने पिता के घर शिफ्ट हो गई है. पुलिस ने उसको चार्जशीट में आरोपी बनाया है. मनु के घर से पुलिस ने उसके पति की गिरफ्तारी के बाद असलहा बरामद किया था.

kanpur news
मनु के घर से पुलिस ने उसके पति की गिरफ्तारी के बाद असलहा बरामद किया था.

By

Published : Oct 20, 2020, 1:19 AM IST

कानपुर:बिकरू कांड की संदिग्ध मनु ने अब बिकरु गांव को छोड़ कर कानपुर के थाना मंधना के बहलोलपुर गांव में स्थित अपने मायके चली गई है. एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पाण्डेय की बहू मनु ने बिकरू कांड में जमकर सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं शुरुआत में उसके सरकारी गवाह बनने की भी चर्चाएं रही. बाद में पुलिस ने जब मनु को पूरक चार्जशीट में आरोपी बनाया, तो वह बिकरु गांव वाले घर को छोड़कर अपने मायके चली गई है.

वायरल ऑडियो से सुर्खियों में थी मनु

विकास दुबे के गुर्गे शशिकांत की पत्नी मनु पांडे के कई ऑडियो वायरल हुए थे. एक वायरल ऑडियो में वह अपनी भाभी से घटना की जानकारी और बचने का उपाय बताने को कह रही थी. मनु के घर से पुलिस ने उसके पति की गिरफ्तारी के बाद असलहा बरामद किया था. वहीं 3 जुलाई को उसके ससुर प्रेम प्रकाश पांडेय को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. प्रेम प्रकाश विकास का मामा था. उसने भी पुलिस टीम पर फायरिंग की थी.

पुलिस हिरासत में भी रही है मनु

पुलिस ने मनु पाण्डेय को 24 घंटे के लिए हिरासत में भी लिया था फिर नजरबंद कर उसकी निगरानी भी की थी. बाद में मनु के घर से पुलिस हटा ली गई थी. बहरहाल पुलिस ने जब पूरक चार्जशीट दाखिल की, तो उसमें उसे आरोपी बना दिया. जब इस बात की खबर मनु को लगी, तो उसने बिकरू गांव से अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर मायके चली गई है.

बूढ़ी सास अकेले है घर

अब मनु की ससुराल यानी बिकरू गांव के घर पर अकेली उसकी सास ही बची हैं. हालांकि बुजुर्ग सास की देखभाल और खाने का इंतजाम ग्रामीण ही कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details