उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: जब भोजपुरी कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी के सामने लगे जमकर ठुमके - मीडिया के कैमरा देख असहज हुए भाजपा प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सार्वजनिक रामलीला कमेटी ने भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेल मंत्री की पत्नी साधना उमराव और भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी की मौजदूगी में भोजपुरी गानो पर जमकर ठुमके लगाए गए.

भाजपा प्रत्याशी के सामने लगे भोजपुरी ठुमके.

By

Published : Oct 13, 2019, 4:36 AM IST

कानपुर: त्योहारों के इस महीने में सार्वजनिक रामलीला कमेटी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोजपुरी महोत्सव एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. कानपुर के गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में भोजपुरी मंच पर जमकर ठुमके लगाए गए. हैरानी तो इस बात की रही कि भाजपा पार्टी से प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी खुद मंच पर मौजूद रहे और उन्होंने ठुमकों का लुफ्त भी उठाया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आई जेल मंत्री की पत्नी साधना उमराव ने सुरेंद्र मैथानी को भारी बहुमत से जिताने की जनता से अपील की.

भाजपा प्रत्याशी के सामने लगे भोजपुरी ठुमके.

इसे भी पढ़ें:- हाथरस: मार्यादा के मंच पर अमर्यादा की हद, रामलीला के दौरान हुआ अश्लील डांस

क्या है पूरा मामला
मामला गोविंदनगर विधानसभा में आने वाले शास्त्री नगर का है जहां भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेल मंत्री की पत्नी साधना उमराव और भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी की मौजदूगी में भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए.

मीडिया के कैमरा देख असहज हुए भाजपा प्रत्याशी

मीडिया के कैमरों पर नजर पड़ते ही भाजपा प्रत्याशी अपने आप को असहज महसूस करने लगे. इसके बावजूद कमेटी के लोगों ने उनको जाने नहीं दिया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जेल मंत्री की पत्नी ने सुरेंद्र मैथानी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details