उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur में बारावफात के जुलूस की ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, आज बदला रहेगा traffic - कानपुर की खबरें

कानपुर में बारावफात के जुलूस (Baravafat Juloos in Kanpur) की 123 ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी. इस दौरान ट्रैफिक (Traffic) व्यवस्था में बदलाव रहेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 8:43 AM IST

कानपुर: शहर में बारावफात का जुलूस (Baravafat Juloos in Kanpur) गुरुवार को कई स्थानों से निकलेगा. जुलूस के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो और रास्तों पर कोई दिक्कत न आए इसके लिए पूरे शहर में 123 ड्रोन कैमरों से जहां निगरानी कराई जाएगी, वहीं पुलिसकर्मी व सिविल डिफेंस कर्मी और तमाम वालंटियर जुलूस के साथ ही चलेंगे. जुलूस को लेकर कई दिनों पहले ही पुलिस आयुक्त आरके स्वर्णकार ने सभी थाना प्रभारियों संग बैठक की थी, और प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश दिए थे. जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक (Traffic) में भी बदलाव रहेगा.

पुलिस ने की तैयारी.

इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. गुरुवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा इसलिए जुलूस के दौरान अच्छी संख्या में पुलिसकर्मी रहेंगे. आयोजक सौहार्द का संदेश देते हुए जुलूस निकालें. जुलूस के रूट का निरीक्षण कर लिया गया है. चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें हर गतिविधि की रिकार्डिंग रहेगी. रास्ते के साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की एक टीम निगरानी रखेगी. जुलूस के चलते यातायात भी बदला रहेगा. लोग घरों से संभलकर व रुट देखकर निकलें.


ये रहेगी व्यवस्था

  • घंटाघर चौराहा से कोई भी वाहन मूलगंज नहीं जाएंगे, सभी कोपरगंज, एक्सप्रेस रोड होकर जा सकेंगे.
  • बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन कोतवाली की तरफ नहीं जा सकेंगे, ये वाहन उर्सला कट से यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • उर्सला कट से कोई भी वाहन परेड की ओर नहीं जाएंगे, ये वाहन यू टर्न लेकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • कोतवाली से कोई भी वाहन परेड की ओर नहीं जाएंगे, ये वाहन बड़ा चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • परेड चौराहा से कोई भी वाहन सद्भावना चौराहा की ओर नहीं जाएंगे.
  • एमजी कालेज की ओर से आने वाले वाहन परेड चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन म्योर मिल तिराहा से बाएं मुड़कर बड़ा चौराहा होते हुए जाएंगे.
  • फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन संगम लाल तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन बिरहाना रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • पनचक्की चौराहा की ओर से आने वाले वाहन फूलबाग की तरफ नहीं जाएंगे। एेसे वाहन झाड़ी बाबा पड़ाव होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • कमला टॉवर की ओर से कोई भी वाहन संगम लाल तिराहे की ओर नहीं जाएंगे. ये वाहन संगम लाल तिराहे से बिरहाना रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • नयागंज चौकी की ओर से बिरहाना रोड होकर फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन नयागंज चौकी से आगे नहीं जा सकेंगे.
  • मूलगंज चौराहा से कोई वाहन नई सड़क से सद्भावना चौकी की ओर नहीं जा सकेंगे.
  • जरीबचौकी से आने वाला यातायात भन्नापुरवा से बाएं अजमेरी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा. ये वाहन भन्नानापुरवा से डिप्टी पड़ाव होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • अफीमकोठी की ओर से आना वाले वाहन डिप्टी पड़ाव से आगे तिकुनिया पुरवा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन डिप्टी पड़ाव से बाएं मुड़कर सीसामऊ व पीरोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • विजय नगर व दादानगर से आने वाले भारी वाहन नमक फैक्ट्री चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन फजलगंज से जरीब चौकी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः पार्षद पति और व्यापारी से मारपीट मामले में 5 आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित

ये भी पढे़ंः पहले शराब पिलाई फिर पीट-पीटकर दोस्तों ने कर दी युवक की हत्या, 7 महीने पहले हुए विवाद का लिया बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details