कानपुरः महानगर में आज (बुधवार) आइटीबीपी में तैनात सैनिक के घर पर दबंगों ने धावा बोल दिया. दबंग सो रहे परिजनों को जिंदा जलाने के इरादे से पहुंचे थे. दबंगों ने घर में आग लगा दी. आग लगने से घर में खड़ी स्कॉर्पियो कार जलकर खाक हो गई. घर भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि यह आगजनी जमीनी विवाद को लेकर की गई थी.
आइटीबीपी जवान के घर दबंगों का धावा, पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश - कानपुर में घर में लगाई आग
कानपुर महानगर में आइटीबीपी में तैनात सैनिक के घर पर दबंगों ने धावा बोल दिया. दबंग सो रहे परिजनों को जिंदा जलाने के इरादे से पहुंचे थे. दबंगों ने घर में आग लगा दी. मोहल्लेवालों की मदद से परिवार ने आग बुझाई.
इसे भी पढ़ेंः अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार
पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
चारों तरफ भयंकर धुआं छा जाने से मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. मोहल्ले वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
सूचना पर पहुंची पुलिस
पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर घटना का जायजा लिया. आग से बरामदे में खड़ी स्कॉर्पियो कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई. वहीं घर का सामान भी जल गया. पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप लगाए कि कई बार दबंग व्यक्ति उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका है. इसकी तहरीर पहले भी थाने में दी जा चुकी है. वहीं दो दिन पहले भी उसने पूरे परिवार को सबक सिखाने की धमकी दी थी और अब पूरे परिवार को जिंदा जलाने की नीयत से घर में आग लगा दी. नींद खुल जाने की वजह से बड़ी दुर्घटना हो जाने से बच गई. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है.