उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल निगम अफसरों को विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई फटकार, कहा- सुधर जाइए नहीं तो कार्रवाई तय - सतीश महाना की कानपुर जल निगम अधिकारियों संग बैठक

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने कानपुर में बैठक के दौरान जल निगम (Kanpur Jal Nigam) अफसरों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि सुधर जाइए नहीं तो कार्रवाई तय है. वहीं, उन्होंने कहा कि दक्षिण क्षेत्र को नई तहसील मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 9:49 PM IST

मीडिया से बात करते विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

कानपुर: जिस तरह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विधानसभा में पक्ष और विपक्ष को अपनी बात रखने का एक संतुलित मौका देते हैं, ठीक वैसे ही वह अपने विकास कार्यों संबंधी बैठक में अफसरों को भी जरूर सुनते हैं. हालांकि, जब मंगलवार को वह कानपुर के सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक कर रहे थे, तभी उनका पारा चढ़ गया. कई विधायकों ने जल निगम के कार्यों को लेकर अपना रोष प्रकट किया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मौजूद जल निगम अफसरों को सीधी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि सुधर जाइए नहीं तो कार्रवाई तय है. बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, सरोज कुरील सहित कई अन्य मौजूद रहे.

दक्षिण क्षेत्र को जल्द मिलेगी नई तहसील: बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि शहर के दक्षिण क्षेत्र में अब नई तहसील बनेगी. उन्होंने कहा कि शहर में डेडिकेटेड कैंसर अस्पताल के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से कह दिया है, जल्द ही वह प्रोजेक्ट भी फाइनल हो जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आगामी एक जनवरी को सैमसू झील का शुभारंभ करेंगे. जो लोगों के लिए पर्यटन के नजरिए से एक अहम तोहफा होगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जल्द ही सरसैया घाट से ट्रांसगंगा के ऊपर एक पुल का निर्माण कराएंगे. रिंग रोड को लेकर कहा कि जल्द ही रिंग रोड का निर्माण कानपुर में शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details