कानपुरःजिले में घड़े बनाने वाले कारीगर ने स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की है. दरअसल, कारीगर रिंकू स्वदेशी सामान की ओर लोगों का ध्यान आकर्षिक करने के लिए घड़े पर संदेश लिख रहा है. साथ ही मिट्टी के घड़े पर पीएम मोदी की फोटो का स्क्रैच भी बना रहा है. पीएम मोदी की स्क्रैच बने हुए मिट्टी के घड़े लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
पीएम मोदी से प्रेरित होकर घड़े पर लिख रहा संदेश
जहां एक ओर भारत और चीन में चल रहे विवाद के कारण देश भर के लोगों में चीन के खिलाफ अक्रोश है. पूरे देश में लोग अपने-अपने तरीकों से चीन का विरोध भी कर रहे हैं. वहीं कानपुर का एक कारीगर लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है. कानपुर जनपद में रिंकू के द्वारा बनाए गए मिट्टी के घड़े लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. कारीगर रिंकू मिट्टी के घड़े बनाकर बाजार में बेचता है. रिंकू इन मिट्टी के घड़ों पर 'स्वदेशी अपनाओ' का स्लोगन लिखता है. साथ ही घड़े पर पीएम मोदी की स्क्रैच भी बनाता है.