उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत भवन में लगाई आंबेडकर की मूर्ति, SDM ने दिए जांच के आदेश

घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत राहा गांव में पंचायत भवन के अंदर कुछ ग्रामीणों ने बिना प्रशासन की अनुमति के आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी. इससे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया. फिलहाल एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ambedkar idol installed in raha gram panchayat building
राहा गांव में बिना प्रशासनिक की अनुमित के पंचायत भवन में स्थापित की गई आंबेडकर की मूर्ति.

By

Published : Jan 10, 2021, 4:59 AM IST

कानपुर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के राहा गांव में नए वर्ष के चलते कुछ ग्रामीणों ने पंचायत भवन के अंदर बिना प्रशासन की अनुमति के आंबेडकर की मूर्ति की स्थापना कर दी. मामले की जानकारी होते ही यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, जिसके चलते गांव में लोगों के बीच आंतरिक विरोध होना शुरू हो गया. कुछ ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर दोषियों की तलाश में जुटी हुई है.

एसडीएम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश

एसडीएम घाटमपुर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना अनुमति के लगाई गई मूर्ति की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आगामी ग्राम पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है ओर वोटों की राजनीति शुरू हो चुकी है, जिसके चलते इस तरह का कदम कुछ ग्रामीणों द्वारा उठाया गया है.

एसडीएम ने बताया कि जांच के निर्देश घाटमपुर कोतवाल राजीव कुमार सिंह को दे दिए गए है. जांच के दौरान दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details