कानपुर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के राहा गांव में नए वर्ष के चलते कुछ ग्रामीणों ने पंचायत भवन के अंदर बिना प्रशासन की अनुमति के आंबेडकर की मूर्ति की स्थापना कर दी. मामले की जानकारी होते ही यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, जिसके चलते गांव में लोगों के बीच आंतरिक विरोध होना शुरू हो गया. कुछ ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर दोषियों की तलाश में जुटी हुई है.
एसडीएम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश
पंचायत भवन में लगाई आंबेडकर की मूर्ति, SDM ने दिए जांच के आदेश
घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत राहा गांव में पंचायत भवन के अंदर कुछ ग्रामीणों ने बिना प्रशासन की अनुमति के आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी. इससे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया. फिलहाल एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
एसडीएम घाटमपुर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना अनुमति के लगाई गई मूर्ति की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आगामी ग्राम पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है ओर वोटों की राजनीति शुरू हो चुकी है, जिसके चलते इस तरह का कदम कुछ ग्रामीणों द्वारा उठाया गया है.
एसडीएम ने बताया कि जांच के निर्देश घाटमपुर कोतवाल राजीव कुमार सिंह को दे दिए गए है. जांच के दौरान दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.