उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माया, अखिलेश और राहुल गांधी समेत पीयूष गोयल और मनोज तिवारी ने बजाई चुनावी रणभेरी - rail minister Piyush Goyal

कानपुर में बुधवार को कई राजनीतिक पार्टी के नेता और स्टार प्रचारक पहुंचे, जिन्होंने जमकर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

नेताओं ने जनसभा को किया संबोधित

By

Published : Apr 25, 2019, 12:00 AM IST

कानपुर : तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां आगे के चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर कोई कमी और कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसीलिए ज्यादा से ज्यादा रैलियां अपने प्रत्याशियों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कानपुर महानगर में कई राजनीतिक पार्टी के नेता और स्टार प्रचारक पहुंचे, जिन्होंने जमकर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने जनसभा को किया संबोधित.

कानपुर महानगर में बुधवार के दिन गलियारों में पूरी तरीके से चुनावी माहौल रहा. कानपुर में बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मनोज तिवारी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए रोड शो और जनसभाएं कीं.

राजनीतिक पार्टियों की जनसभाएं

  • मायावती ने रमईपुर इलाके में अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी निशान के लिए विशाल जनसभा कर वोटों की अपील की.
  • अखिलेश यादव ने कानपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राम कुमार के लिए जनसभा को संबोधित कर वोट मांगे.
  • कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया कानपुर लोकसभा क्षेत्र और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जयसवाल और राजा राम पाल के लिए वोट मांगने कानपुर पहुंचे.
  • भारतीय जनता पार्टी भी पीछे नहीं रही. बीजेपी के लिए मनोज तिवारी ने रोड शो कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. वही पीयूष गोयल ने भी सम्मेलनों में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details