कानपुरः दिल्ली के कोर्ट में हुए गोलीकांड को देखते हुए कानपुर में भी अलर्ट कर दिया गया है. अब कोई भी अवांछित न्यायालय परिसर में नहीं दिखने पाएगा. इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि करने वाले शख्स को फौरन रोककर चेक किया जाएगा. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों और संबंधित थाने को दी जाए. ये निर्देश पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार ने न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए हैं.
शनिवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त सोमेन्द्र मीना, एसीपी कोतवाली अशोक सिंह और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा न्यायालय की सुरक्षा की समीक्षा की गई. डीसीपी और अन्य अधिकारियों ने कानपुर कोर्ट परिसर में सभी न्यायालय का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया. सभी न्यायालय और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों और मानीटरिंग सिस्टम को भी देखा गया. कोर्ट परिसर में बने पुलिस कंट्रोल रूम में भी सभी सीसीटीवी कैमरों द्वारा भेजी जा रही फीड को देखा गया.