उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के पहले-दूसरे चरण में ही ठंडे पड़ गए भाजपा नेता: अखिलेश यादव - विधानसभा चुनाव के पहले-दूसरे चरण

UP Vidhan Sabha Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर और उन्नाव की कई विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कीं. उन्होंने भाजपा सरकार और नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

UP Vidhan Sabha Election 2022
UP Vidhan Sabha Election 2022

By

Published : Feb 18, 2022, 8:44 PM IST

कानपुर/उन्नाव:शुक्रवार शाम से तीसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थम जाएगा। हालांकि, उससे पहले जो दो चरणों में मतदान हुआ है, उससे साफ है कि भाजपा के नेता व कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं। जनता ने अब मन बना लिया है कि 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर सपा की सरकार बनेगी। शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए यह बातें पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Ex CM Akhilesh Yadav) ने कहीं। उन्होंने शहर में आर्यनगर से प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई व सीसामऊ से प्रत्याशी इरफान सोलंकी के समर्थन में कई क्षेत्रों में पहले रोड शो किया और उसके बाद जनसभा को संबोधित किया।


अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा। वहीं, सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन की व्यवस्था को भी लागू किया जाएगा। पूर्व सीएम ने जिले की 10 विधानसभा सीटों से सभी सपा प्रत्याशियों के नाम लेकर उन्हें जिताने की अपील की। बोले, सपा की सरकार में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। जबकि, भाजपा की सरकार में आम जनता को हर मुद्दे पर गुमराह किया गया और लगातार महंगाई का बोझ लादा गया।

वहीं, उन्नाव पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहन सीट से प्रत्याशी डॉ. अचल वर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. यहां अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सबसे झूठी पार्टी यदि कोई है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. इसमें जो छोटा नेता होता है वह छोटा झूठ बोलता है और जो बड़ा नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोलता है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 700 बार भी उठक बैठक लगाए किसान फिर भी माफ नहीं करेगा. नौजवानों को रोजगार नहीं दिया है, जिससे नौजवान भी कहीं ना कहीं इनसे गुस्सा है।

यह भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी के समर्थन में सड़कों पर उतरीं अभिनेत्री अमीषा पटेल, देखें VIDEO

अखिलेश यादव ने मोहान विधानसभा प्रत्याशी, सफीपुर विधानसभा प्रत्याशी व बांगरमऊ विधानसभा प्रत्याशी को वोट देने की अपील जनता से की. अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसे. उन्होंने कहा कि एक व्यापारी 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया है, लेकिन सरकार सो रही है अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बचाने का यह चुनाव है. आप लोग चाहेंगे तो उत्तर प्रदेश में नौजवान व किसान खुशहाल होंगे. अखिलेश ने कहा कि इनका संकल्प पत्र पढ़ लेना लिखा है कि किसानों की आय दोगुनी होगी क्या किसानों की आय दोगुनी हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details