उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी नहीं माने अधिवक्ता, वाहन जुलूस निकालकर बोले-जिला जज का हो तबादला

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी कानपुर में अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी है. अब अधिकक्ताओं ने शहर में जुलूस निकालकर जिला जज के तबादले की मां उठाई है.

कानपुर में जुलूस निकालते अधिवक्ता.
कानपुर में जुलूस निकालते अधिवक्ता.

By

Published : Apr 10, 2023, 4:51 PM IST

लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने दी जानकारी.

कानपुर: कुछ दिनों पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शहर के बार व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को तलब किया था और कहा था कि कानपुर कोर्ट में कई दिनों से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल को खत्म कर दें. लेकिन, अधिवक्ता नहीं माने और सोमवार को अधिवक्ताओं ने वाहन जुलूस निकालकर कहा कि जिला जज का तबादला जब होगा तभी हड़ताल खत्म होगी. अब, शहर में जो आंदोलन हो रहा है, उसमें पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं का समर्थन मांगेंगे.

सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे एकजुट अधिवक्ता जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए वीआईपी रोड से होते हुए कंपनी बाग चौराहा पहुंचे. यहां डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर सबसे पहले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी पहुंचे. उन्होंने साथी अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों को भी प्रतिमा के पास ऊंचाई पर खड़ा कर लिया. इसके बाद तो पूरे शहर के अधिवक्ता अपनी बाइकों व चौपहिया वाहनों से कंपनी बाग चौराहा आ गए. उनकी इस आवाजाही से राहगीर बुरी तरह परेशान हो गए. कंपनी बाग चौराहे के आसपास केवल अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे. वकीलों के इस आंदोलन में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव, योगेंद्र अवस्थी लल्लन, रोहित अवस्थी, मनोज सिंह, प्रभात श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

वकीलों की संख्या अधिक देख सड़क पर उतरी फोर्स:सोमवार को जैसे ही अधिवक्ताओं के वाहनों का काफिला वीआईपी रोड से कंपनी बाग की ओर बढ़ा, वैसे ही कई थानों की फोर्स सड़क पर आ गई. पांच से छह किलोमीटर की दूरी पर हर चौराहे पर एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत कई सिपाही तैनात रहे. वहीं, कंपनी बाग चौराहे पर नवाबगंज, स्वरुप नगर, कोहना समेत अन्य थानों का फोर्स मौजूद रहा.

हमारी सिर्फ एक मांग है, जिला जज का तबादला किया जाए. अगर हमारी मांगें न मानी गई तो हम इसी तरह संघर्ष करते रहेंगे. अब, शहर के साथ ही पूरे प्रदेश में आंदोलन की योजना बनी है. -रविंद्र शर्मा, अध्यक्ष, लायर्स एसोसिएशन

इसे भी पढ़ें-हड़ताल खत्म करने को लेकर हाईकोर्ट के जजों और कानपुर के अधिवक्ताओं में हुई तीखी बहस

ABOUT THE AUTHOR

...view details