कानपुर: जिले के किदवई नगर में लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आया है. यहां पैथोलॉजी संचालक युवक ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही लैब में कार्यरत एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी कर ली. मामले की जानकारी मिलने पर पहली पत्नी और उसके परिजन उनके घर पहुंचकर हंगामा करने लगे. इसके बाद पति ने उसकी पिटाई कर दी. पहली पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है.
कानपुर: पहली पत्नी से बिना तलाक लिए युवक ने दूसरे धर्म की लड़की से की शादी - कानपुर में लव जिहाद
यूपी के कानपुर में लव जिहाद से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. यहां पैथोलॉजी संचालक युवक ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही लैब में कार्यरत एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी कर ली. इस मामले की जानकारी जब पहली पत्नी को हुई तो उसने हंगामा शुरु कर दिया. इस दौरान युवक ने पहली पत्नी के साथ मारपीट भी की.
जिले का जाजमऊ निवासी अरमान नौबस्ता मौरंग मंडी चौराहे के पास एक पैथोलॉजी चलाता है. अरमान का निकाह वर्ष 2011 में शाजिया से हुआ था. उसके दो बच्चे भी हैं. शादी के कुछ साल बाद ही अरमान का पैथोलॉजी में काम करने वाली हिंदू युवती से प्रेम संबंध हो गए. 5 साल पहले ही दोनों शादी कर साकेत नगर में रहने लगे. इधर अरमान की परिवार से दूरियां बढ़ने लगी. पहली पत्नी शाजिया इस बारे में जब भी अरमान से पूछती तो वह टाल देता था. वहीं देर रात शाजिया को पति के साकेत नगर स्थित किराए के मकान में युवती के साथ रहने की जानकारी हुई. इसके बाद शाजिया परिजनों संग वहां पहुंची. पत्नी को देखकर अरमान के चेहरे का रंग उड़ गया. विवाद होने पर अरमान ने शाजिया से मारपीट की. इसी बीच परिजनों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को मामले की सूचना दी.
दूसरी पत्नी का बयान
पूछताछ में अरमान की दूसरी पत्नी का कहना है कि अरमान ने उसे धोखे में रखकर शादी की. युवती के मुताबिक अरमान ने उसे बताया था कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है, लेकिन उसने पहली बीवी से तलाक नहीं लिया.
एसपी साउथ दीपक भूकर का कहना है कि पुलिस ने युवती और पैथोलॉजी संचालक को हिरासत में लिया है. वहीं थाना प्रभारी धनेश प्रसाद ने बताया कि शाजिया की तहरीर पर अरमान के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. लव जिहाद के एंगल पर जांच एसआईटी करेगी.