कानपुर: महानगर में आज सुबह तड़के कानपुर -प्रयागराज हाईवे पर अचानक एक ट्रक धू-धू कर जलने लगा. आग बड़ी भयानक थी. हाईवे पर मौजूद लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग को बढ़ता देख राहगीरों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कानपुरः हाईवे पर ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - etv bharat
कानपुर महानगर में हाईवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में फोम के गद्दे लदे हुए थे. आग लगने पर चालक ने कूदकर खुद की जान बचाई. दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया.
कानपुर महानगर के चकेरी थाना क्षेत्र रामादेवी फ्लाईओवर परएक ट्रक में भीषण आग लग गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. ट्रक फोम के गद्दे लादकर ट्रांसपोर्ट नगर से फर्रुखाबाद जा रहा था. आग लगने से ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है. ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. राहगीरों और चालक ने पुलिस और दमकल को आग लगने की खबर दी.
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से ट्रक में लदा सारा माल स्वाहा हो गया. फिलहाल, ट्रक में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.