उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के 70 हजार वेंडर कहेंगे, डिजिटल पेमेंट करो...ये हो रही तैयारी - kanpur latest news

कानपुर के 70 हजार वेंडरों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा से लैस करने की तैयारी हो रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने दी यह जानकारी.

By

Published : Jul 15, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 4:05 PM IST

कानपुर: शहरवासियों के लिए खुशखबरी. अब वे स्ट्रीट वेंडरों को भी डिजिटल भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए नगर निगम खास तैयारी कर रहा है. नगर निगम की ओर से शहर के 70 हजार वेंडर्स (ठेला, खोमचे, रेहड़ी पट्टी वाले दुकानदार) को क्यू आर कोड दिए जाएंगे. इसके जरिए ये वेंडर ग्राहकों से डिजिटल भुगतान ले सकेंगे.

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने ईटीवी भारत को बताया कि शहर में पहली बार पीएम स्व निधि महोत्सव आयोजित होगा. इस महोत्सव की शुरुआत 23 जुलाई से होगी और यह आगामी 14 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान सभी वेंडर्स को नगर निगम मुख्यालय में बुलाया जाएगा. उन्हें क्यू आर कोड दिया जाएगा. साथ ही इसकी जानकारी दी जाएगी. साथ ही कई बैंकर्स प्रतिनिधि वहां उपस्थित रहेंगे जो स्वयं सहायता समूह के सदस्यों व वेंडर्स को लोन मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर डिजिटल भुगतान को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके, इसके तहत इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.

नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने दी यह जानकारी.

पीएम स्व निधि महोत्सव को सफल बनाने के लिए डीएम विशाख जी अय्यर ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के साथ मंथन किया. डीएम को बैठक में अधीनस्थ अफसरों ने बताया कि अब तक पीएम स्व निधि योजना के तहत शहर में 68,619 लोगों को लोन दिया जा चुका है. साथ ही 21,965 वेंडर्स व अन्य दुकानदारों को क्यू आर कोड जारी कर दिए गए हैं. अन्य सभी को 23 जुलाई तक क्यू आर कोड व ऋण वितरित किए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 15, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details