कानपुर : शहर में यूपी एसटीएफ की टीम ने सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य बिहार के रहने वाले हैं. यह सभी अंबेडकरपुरम स्थित परीक्षा केंद्र में ग्रुप-डी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे. एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह व उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि कर्मचारी चयन आयोग की मल्टीटास्किंग सर्विस परीक्षा(SSC Multitasking Service Exam) में बिहार का सॉल्वर गैंग सक्रिय है.
कानपुर शहर के जो ऑनलाइन सेंटर हैं, उनमें गैंग के सदस्य परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे. मुखबिर की सटीक सूचना पर एसटीएफ की टीम ने केशवपुरम स्थित अंजिप टेक्नोलाजी(केंद्र) से 20 मीटर पहले ही 6 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आरपी कुमार निवासी नालंदा-बिहार, सुमन कुमार निवासी नालंदा- बिहार, सतीश कुमार निवासी नवादा-बिहार, अमरजीत कुमार निवासी नालंदा, इंद्रजीत कुमार सिन्हा व नालंदा अमरेंद्र कुमार निवासी नालंदा हैं. एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से 4 फर्जी आधार कार्ड, 2 फर्जी पैन कार्ड, एक फर्जी वोटर आईडी, 3 एटीएम, 7 स्मार्टफोन, 2 फर्जी एडमिट कार्ड मिले हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.