कानपुर: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे तबलीगी जमात के छह सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार सुबह लखनऊ से रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
कानपुर: तबलीगी जमात के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 7 - कानपुर से कोविड 19 की ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश के कानपुर में तबलीगी जमात के छह सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. मरीजों को कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करने का आदेश दिया गया है.
नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद देश के सभी राज्यों में इनकी खोज चल रही है. यूपी के कानपुर जिले में भी आठ जमाती पकड़े गए थे, जिनमें से आज छह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से महानगर में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि अब महानगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात हो गई है. इससे पहले कोरोना वायरस का एक मरीज कानपुर में था.
जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटे चार जमातियों को गुरुवार देर शाम हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल और उर्सला के आइसोलेशन वार्ड से नारायणा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था. शुक्रवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से रिपोर्ट आने के बाद नारायणा से उन्हें हैलट के 100 बेड मैटरनिटी ब्लॉक में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करने का आदेश दिया गया है.