कानपुर: कहा जाता है, किसी भी छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए जितना पढ़ाई जरूरी है, उतना ही खेलकूद. वैसे तो तमाम छात्रों की पहली पसंद क्रिकेट, फुटबॉल या बैडमिंटन होता है लेकिन, कई ऐसे भी छात्र हैं जो शुरु से ही तैराकी में हाथ आजमाते हैं. तैराकी से जुड़े ऐसे अब 60 अलग-अलग शहरों के 500 से अधिक छात्र गुरुवार से तैराकी में दमखम दिखाते नजर आएंगे. मौका होगा, शहर के डीपीएस कल्याणपुर में आयोजित तीनदिवसीय नेशनल स्वीमिंग मीट का. गुरुवार से इसका आगाज हो गया. यह जानकारी देते हुए डीपीएस कल्याणपुर की प्रधानाचार्य अर्चना निगम ने दी.
उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय मीट में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग वर्गों के छात्र हिस्सा लेंगे. छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है, इसके लिए सिक्योरिटी एक्सपर्ट व अन्य पैनल के लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले डीपीएस की ओर से सीबीएसई ईस्ट जोन स्वीमिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था मगर, राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. प्रतियोगिता में पांचवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्रों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. विजेता खिलाड़ी व टीम को हम शील्ड, मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित करेंगे.