उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

143 करोड़ से बनेंगी कानपुर की 5 सड़कें, फरवरी से शुरू होगा काम - कानपुर की खबरें

नगर निगम की ओर से शहर में पहली बार 143 करोड़ रुपये से पांच सड़कों को बनाया जाएगा.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 10:23 AM IST

कानपुर: नगर निगम की ओर से शहर में पहली बार 143 करोड़ रुपये से पांच सड़कों को बनाया जाएगा. सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत इन्हें बनाने का फैसला किया गया है. शहर के जोन- एक, दो और जोन छह में एक-एक सड़क चिन्हित है जबकि जोन-3 में दो सड़कों को बनाया जाएगा. वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइलों को शासन (राज्य वित्त विभाग) भेजा गया है. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन का कहना है, धन की स्वीकृति मिलते ही फरवरी में काम शुरू करा देंगे. शहर में बनने वाली इन सड़कों में डक्ट बनाया जाएगा। जिसमें भविष्य में सीवर और पेयजल लाइनों को भी शिफ्ट करने की प्लानिंग होगी. यह इस तरह की सड़कें होंगी, कि अगर इनमें किसी तरह की केबल बिछाने या अन्य कोई काम करना है तो रोड कटिंग नहीं करनी होगी.

मास्टरप्लान 2031 का अध्ययन कर चुनी गईं सड़कें: नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत जिन सड़कों को चुना गया, उन्हें मास्टरप्लान 2031 का अध्ययन करके फाइनल किया गया. यही नहीं सभी ऐसी सड़क हैं जो हाईवे से जुड़ी हैं. अगर भविष्य में इनके चौड़ीकरण की जरूरत पड़ती है तो विस्तार भी दिया जा सकेगा. इन सड़कों को बनाते समय यह भी ध्यान रखा जाएगा, कि पैदल चलने वालों के लिए जहां फुटपाथ हो, वहीं सड़क में बीच-बीच पर पार्किंग की भी व्यवस्था हो.

सीएम ग्रिड योजना वाली सड़कों की खासियत: इन सड़कों में डिवाइडर, फुटपाथ, आइलैंड, सड़क का चौड़ीकरण, बिजली के पाइप व अन्य पोल शिफ्ट किए जाने की सुविधा होगी. साथ ही रोशनी के लिए आधुनिक लाइटें, और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी। पुरुष व महिला शौचालय के साथ-साथ पेयजल और जलपान की भी व्यवस्था रहेगी.

इन पांच सड़कों का हुआ चयन
जोन एक: घंटाघर चौराहा से परेड चौराहा होते हुए ग्रीनपार्क चौराहा तक- 19.71 करोड़ रुपये, 2860 मीटर
जोन दो: राजाराम चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए हमीरपुर रोड- 38.96 करोड़ रुपये, 3500 मीटर
जोन तीन: बर्रा बाईपास कर्रही रोड से रामबाग तिराहा होते हुए हमीरपुर तक- 46.46 करोड़ रुपये, 6050 मीटर
जोन तीन: बाबाकुटी चौराहा से सोटे बाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक- 20.18 करोड़ रुपये, 2342 मीटर
जोन छह: बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा आफिस तक सड़क निर्माण- 20.20 करोड़ रुपये, 1150 मीटर


ये भी पढ़ेंः PHOTOS: देखिए राम मंदिर की ताजी तस्वीरें, बनिए पावन पल के साक्षी

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीसरा दिन LIVE : आज गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे रामलला, दोपहर 1.20 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details