कानपुर: नगर निगम की ओर से शहर में पहली बार 143 करोड़ रुपये से पांच सड़कों को बनाया जाएगा. सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत इन्हें बनाने का फैसला किया गया है. शहर के जोन- एक, दो और जोन छह में एक-एक सड़क चिन्हित है जबकि जोन-3 में दो सड़कों को बनाया जाएगा. वित्तीय स्वीकृति के लिए फाइलों को शासन (राज्य वित्त विभाग) भेजा गया है. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन का कहना है, धन की स्वीकृति मिलते ही फरवरी में काम शुरू करा देंगे. शहर में बनने वाली इन सड़कों में डक्ट बनाया जाएगा। जिसमें भविष्य में सीवर और पेयजल लाइनों को भी शिफ्ट करने की प्लानिंग होगी. यह इस तरह की सड़कें होंगी, कि अगर इनमें किसी तरह की केबल बिछाने या अन्य कोई काम करना है तो रोड कटिंग नहीं करनी होगी.
मास्टरप्लान 2031 का अध्ययन कर चुनी गईं सड़कें: नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत जिन सड़कों को चुना गया, उन्हें मास्टरप्लान 2031 का अध्ययन करके फाइनल किया गया. यही नहीं सभी ऐसी सड़क हैं जो हाईवे से जुड़ी हैं. अगर भविष्य में इनके चौड़ीकरण की जरूरत पड़ती है तो विस्तार भी दिया जा सकेगा. इन सड़कों को बनाते समय यह भी ध्यान रखा जाएगा, कि पैदल चलने वालों के लिए जहां फुटपाथ हो, वहीं सड़क में बीच-बीच पर पार्किंग की भी व्यवस्था हो.