कानपुर:थाना बाबपुरवा क्षेत्र के किदवई नगर के किदवई नगर में भीषण अग्निकांड (Fire in Kidwai Nagar of Kanpur) हो गया. यहां सोमवार सुबह करीब 40 दुकानों आग लग गयी. सभी दुकानें रेडीमेड गारमेंट की बतायी जा रही हैं. आग लगने का कारण अभी पता नहीं लगा है. सूचना मिलने पर बाबू पुरवा थाने की फोर्स और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने की कोशिश की.
कानपुर महानगर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत किदवई नगर स्थित 40 दुकानों में सोमवार सुबह लगभग 6 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आपको बताते चलें कि हाल ही में कानपुर महानगर के बांस मंडी में आग लगी थी, जो लगभग 3 से 4 दिन तक लगी रही थी. इसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था. सोमवार को 40 दुकानों मेंआग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. एक के बाद एक दुकानों में आग फैलती गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाबू पुरवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी दुकानें एक दूसरे से जुड़ी हुई थीं. यह दुकानें लकड़ी के पटरे पर बनी हुई थीं. इसके चलते एक के बाद एक लगभग 40 दुकानों में आग लगती चली गई. वहीं आग लगने की सूचना जैसे ही क्षेत्र में मिली, तो व्यापारी और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा. व्यापारियों ने बताया कि दुकानों में रखा लगभग 35 से 40 लाख रुपए का सामान जल गया.
1 अप्रैल को कानपुर के बासमंडी इलाके में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 500 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं. दमकलकर्मी एआर टावर की इमारत में फंसे सभी लोगों को निकालने में सफल रहे. आग बुझाने के लिए दमकल की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं और कार्रवाई छह घंटे से अधिक समय तक चली. तेज हवा के कारण आग की लपटें आसपास के बाजार और इमारतों तक फैल गई थीं.
प्रभावित क्षेत्रों में मसूद टॉवर 1, मसूद टॉवर 2 और हमराज कॉम्प्लेक्स शामिल थे. उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अजय कुमार ने बताया था आग में करीब 150 करोड़ रुपए का सामान और नकदी जलकर खाक हो गई थी. जिलाधिकारी विशाल जी. अय्यर ने बताया था कि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. जो नुकसान का आंकलन और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में अतीक गैंग का हिस्ट्रीशीटर उबैद गिरफ्तार, मांगी थी 2 करोड़ की रंगदारी