कानपुर:महानगर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को कोरोना के 369 नए मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 21374 पहुंच गई है. वहीं कोरोना ने 11 लोगों की जान भी ले ली, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 554 पहुंच गया है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5737 हो गई है. होम आइसोलेशन पूरा करने वालों की संख्या भी 10261 हो गई है. बुधवार को 218 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ. अभी कानपुर में 4822 केस एक्टिव हैं.
कानपुर: एक दिन में कोरोना के 369 नए मामले आए सामने, 11 की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार को कोरोना के 369 नए मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 21374 पहुंच गई है. वहीं कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई.
कानपुर महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बात की जाए अगर मौत के आंकड़ों की तो मरने वालों की संख्या अब बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है. कानपुर महानगर में आज एक बार फिर से 369 नए मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, वहीं 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई.
बता दें कि अब महानगर में कुल कोरोना के संक्रमण के मामले 21374 पहुंच गए हैं. वहीं अब तक 5737 लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं. बात की जाए एक्टिव केसों की तो अभी महानगर में 4822 केस एक्टिव हैं. वहीं आज 11 लोगों की और मौत हो गई, जिसके बाद महानगर में मरने वालों का आंकड़ा 554 पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है. आज आए सभी 369 लोगों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.