कानपुर:बिकरू कांड में विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी के फरार भाइयों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. जय के भाइयों की सूचना देने पर पुलिस ने 25 हजार के इनाम का ऐलान किया है. डीआईजी प्रीतिंदर सिंह के मुताबिक उन्हें कुछ अहम लीड मिली है और इन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस के लूटे गये सभी हथियार रिकवर कर लिये गये हैं और साथ ही आरोपियों के हथियार भी बरामद किए गए हैं.
दो जुलाई को बिकरू में था जय वाजपेयी
जय वाजपेयी के भाइयों की सूचना देने पर पुलिस ने 25 हजार के ईनाम घोषित किया है. शूटआउट के बाद विकास दुबे के साथियों की तलाश कर रही कानपुर पुलिस को काकादेव में तीन लग्जरी कारें सड़क पर लावारिस खड़ी मिली थीं. इन कारों का मालिक कारोबारी जय वाजपेयी था. इसके बाद पुलिस ने जय को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद खुलासा हुआ था कि गैंगस्टर विकास दुबे और जय के बीच कारोबारी रिश्ते के साथ उसने असलहा व कारतूस भी सप्लाई की थी. दो जुलाई को वह बिकरू गांव में ही था. इसके बाद पुलिस ने जय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.