कानपुर: पूरे देश कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कानपुर में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सोमवार को 200 के पार हो गया. वहीं संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. एक बार फिर से मौत का सिलसिला संक्रमण से कानपुर महानगर में शुरू हो गया है.
कानपुर में कोरोना के रिकॉर्ड 240 नए मामले आए सामने - कानपुर में कोरोना मरीज
यूपी के कानपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में सोमवार को कोरोना के 240 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है.
आपको बता दें कि एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. आज सोमवार को कानपुर महानगर में 240 नए मामले आने से हड़कंप मच गया. जिले में रोजाना कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को रिकॉर्ड 240 नए मामले सामने आए, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि वैक्सीनेशन पर भी प्रशासन जोर दे रहा है. लोगों से वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.
पढ़ें-ज्वैलरी की दुकान में डकैती करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोमवार को 240 नए मामलों के साथ अब तक कानपुर महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 34326 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा भी 1000 के पार पहुंच चुका है, जो कहीं न कही चिंता का विषय है. अब महानगर में 1036 के एक्टिव मरीज हैं. वहीं बात की जाए कोरोना वायरस से मौतों की, तो अब तक जिले में संक्रमण से 854 लोगों की मौत हो चुकी है.