कानपुर:देश भर में कोरोना संक्रमण से हालात गंभीर हो गए हैं. रोजाना 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. यूपी में भी रोजाना 30 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. यूपी के जिन शहरों में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा तबाही मचा रहा है, उनमें से एक कानपुर भी है. कानपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
34 मौतों से दहशत का माहौल
मंगलवार को कानपुर में कोरोना के 1205 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही जिले में 34 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इतनी बड़ी संख्या में जिले में कोरोना मरीजों की मौत के बाद कानपुर वासियों में दहशत का माहौल है. कानपुर महानगर में अब तक 75,457 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 13,860 है. इसके अलावा जिले में अब तक कुल 1,296 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
महानगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिले में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है.