कानपुर: जनपद में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. बुधवार को कानपुर में कोरोना के 108 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,015 हो गई है. इसके साथ ही बुधवार को 8 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 149 हो गई है. फिलहाल जनपद में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,402 है.
कानपुर में फटा कोरोना का बम, 24 घंटे में 108 नए मामले आए सामने - कानपुर में कोरोना के 108 नए मामले
यूपी के कानपुर में कोरोना के 108 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,015 हो गई है जबकि इस वायरस की वजह से 149 लोगों की मौत हो चुकी है.
संक्रमितों की संख्या पहुंची 3 हजार के पार
कानपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. महानगर में बुधवार को 108 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,015 हो गई है जबकि इस वायरस से अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है.
1,464 पूर्व संक्रमित हुए डिस्चार्ज
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन नए कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सेंपलिंग भी बढ़ा दी है. फिलहाल कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,402 है. वहीं 1,464 पूर्व संक्रमित रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर जा चुके हैं.