उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर देहात: सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय, जमकर किया हंगामा

By

Published : Feb 25, 2020, 4:46 AM IST

यूपी के कानपुर देहात में डेरापुर तहसील क्षेत्र ओरंगाबाद डाल चन्द्र गांव में ग्राम प्रधान, सेकेट्री और एसडीएम की मिली भगत से अपात्रों को ग्राम समाज की जमीन पर पट्टे किए जा रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया.

etv bharat
सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया.

कानपुर देहात: जिले के डेरापुर तहसील क्षेत्र ओरंगाबाद डाल चन्द्र गांव में ग्राम प्रधान, सेकेट्री और एसडीएम की मिली भगत से अपात्रों को तेजी से ग्राम समाज की जमीन पर पट्टे किए जा रहे हैं. इसको लेकर गांव के गरीब भूमिहीन ग्रामीण ने सैकड़ों की संख्या में डीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया.

ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे भ्रष्टाचार के मुद्दे को बताया. ग्रामीणों ने कहा कि जिसके पास 40 हजार रुपये है और जो ग्राम प्रधान को दे रहा है, सिर्फ उसी जमीन पर पट्टे किए जा रहे हैं.

वहीं पर इस पूरे मामले को लेकर एडीएम पंकज कुमार ने बताया कि डेरापुर तहसील क्षेत्र ओरंगाबाद डाल चन्द्र गांव में विभिन्न योजनाओं व कई चीजों को लेकर भ्रष्टाचार का मुद्दा सामने आया है. इस पूरे मामले को देखते हुए एक टीम गठित की जाएगी, जिसके बाद जांच के आधार पर रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details