उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: ग्रेड-पे के लिए सड़क पर उतरे ग्राम पंचायत अधिकारी, सीएम को भेजा ज्ञापन

यूपी के कानपुर देहात में शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन समन्वय समिति ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.

सड़क पर उतरे ग्राम पंचायत अधिकारी.

By

Published : Aug 31, 2019, 12:01 PM IST

कानपुर देहात:जिले में शुक्रवार की देर शाम ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन समन्वय समिति के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इन लोगों ने तीन सूत्रीय मांगों पर गठित समिति की रिपोर्ट लागू करने और ग्राम पंचायत सचिव का उत्पीड़न रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

सड़क पर उतरे ग्राम पंचायत अधिकारी.
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
  • शुक्रवार को कानपुर देहात के माती मुख्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन समन्वय समिति ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भी भेजा.
  • इस ज्ञापन में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन समन्वय समिति ने तीन सूत्रीय मांगें की.
  • जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों का ग्रेड-पे 2800 रुपये किये जाने की मांग की गई थी.
  • साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों की शैक्षिक योग्यता स्नातक किए जाने की मांग थी.
  • इस ज्ञापन में दोनों सवर्गों के लिए ओ-लेवल अनिवार्य किए जाने की भी मांग की गई थी.

5 जुलाई 2018 को बैठक में दोनों सवर्गों की शैक्षिक योग्यता स्नातक और ग्रेड वेतन 2,800 रुपये पर सहमति बनी थी, जिसकी संस्तुतिया शासन स्तर पर लंबित हैं. ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसको लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.
-जितेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष, उतर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details