उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा, शव को रस्से से घसीटा - मंगलपुर थाना क्षेत्र का वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. यहां एक युवक के शव को पुलिसकर्मी घसीटते हुए नहर से निकाल रहे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र का है.

kanpur dehat police viral video
कानपुर देहात पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा.

By

Published : Jul 24, 2020, 11:21 PM IST

कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. पुलिस की मौजूदगी में जानवरों की तरह युवक के शव को रस्से से बांध कर नहर से घसीटते हुए निकाला गया है. मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र का है.

कानपुर देहात पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा.

मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में एक नहर में अज्ञात युवक का शव उतराता हुआ दिखाई दियाा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जो हुआ, वह पुलिस का अमानवीय चेहरा दिखाने के लिए काफी है. पुलिस की मौजूदगी में अज्ञात युवक के शव के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया गया.

अज्ञात युवक के शव को पहले तो रस्से से बांध दिया गया. उसके बाद उसे बेरहमी से घसीटा गया. ऐसा बर्ताव तो लोग जानवरों के साथ भी नहीं करते हैं, लेकिन यूपी पुलिस के जवान इंसान और जानवरों में भी अब कोई फर्क नहीं समझते हैं. वहीं जब यह मामला प्रकाश में आया तो पुलिस ने युवक की शिनाख्त के साथ जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:कानपुर देहात: भतीजे ने चाचा को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

युवक के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के अमानवीय चेहरे को लेकर जिला का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details