उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4.51 करोड़ रुपये की लागत से होगी पुलों की मरम्मत, यूपी सरकार ने दी मंजूरी

कानपुर देहात में पुराने जर्जर पुलों की मरम्मत और नए पुलों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 4 करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है. जिलाधिकारी कानपुर देहात के मुताबिक, मार्च में सिंचाई का सीजन खत्म होने के बाद पुलों की मरम्मत और नव निर्माण का काम शुरू होगा.

etv bharat
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कानपुर देहात

By

Published : Dec 15, 2020, 10:27 PM IST

कानपुर देहात:प्रदेश सरकार ने जिले जर्जर पुलों की मरम्मत के काम को हरी झंडी दे दी है. ये जनपद के ऐसे पुल हैं, जिनकी अभी मरम्मत नहीं की गई तो कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इन पुलों की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन की तरफ से शासन प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके बाद सरकार ने पुलों की मरम्मत के लिए 4.51 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है.

जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात के ग्रामीणों की तरफ से नए पुल बनाए जाने और जनपद के अन्य जर्जर पुलों की मरमत की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. जिसको लेकर पिछले दिनों जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था. अब इन जर्जर पुलों की मरमत व नव निर्माण के लिए 4.51 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदेश सरकार की तरफ से दे दी गई है. इस धनराशि से जनपद के गजनेर क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों का काम किया जाएगा.


जिलाधिकारी ने बताया कि, जनपद के जर्जर पुल का मरमत का कार्य होना है. इसके लिए सरकार की तरफ से 4.51 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. अभी गेंहू की बुआई हुई है. कुछ दिनों के बाद नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा. इस लिए अभी कोई पुल मरम्मतीकरण का काम शुरू नहीं होगा. मार्च के महीने में सिंचाई का समय समाप्त होने के बाद जब नहरों का पानी बंद होगा तब जनपद में जर्जर पुलों की मरम्मतीकरण व नवीन पुल बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details