कानपुर देहात:प्रदेश सरकार ने जिले जर्जर पुलों की मरम्मत के काम को हरी झंडी दे दी है. ये जनपद के ऐसे पुल हैं, जिनकी अभी मरम्मत नहीं की गई तो कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इन पुलों की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन की तरफ से शासन प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके बाद सरकार ने पुलों की मरम्मत के लिए 4.51 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है.
4.51 करोड़ रुपये की लागत से होगी पुलों की मरम्मत, यूपी सरकार ने दी मंजूरी
कानपुर देहात में पुराने जर्जर पुलों की मरम्मत और नए पुलों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 4 करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है. जिलाधिकारी कानपुर देहात के मुताबिक, मार्च में सिंचाई का सीजन खत्म होने के बाद पुलों की मरम्मत और नव निर्माण का काम शुरू होगा.
अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कानपुर देहात
जिलाधिकारी ने बताया कि, जनपद के जर्जर पुल का मरमत का कार्य होना है. इसके लिए सरकार की तरफ से 4.51 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. अभी गेंहू की बुआई हुई है. कुछ दिनों के बाद नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा. इस लिए अभी कोई पुल मरम्मतीकरण का काम शुरू नहीं होगा. मार्च के महीने में सिंचाई का समय समाप्त होने के बाद जब नहरों का पानी बंद होगा तब जनपद में जर्जर पुलों की मरम्मतीकरण व नवीन पुल बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा.