कानपुर देहात: CAA का विरोध, SP ने शांति बनाए रखने की अपील की - sp appealed to people to maintain peace
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
जानकारी देते एसपी अनुराग वत्स .
कानपुर देहात: नागरिक संशोधन कानून पर हो रहे विरोध के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. एसपी ने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
- DM मीटिंग हॉल में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसपी अनुराग वत्स ने प्रेस कांफ्रेंस की.
- एसपी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
- कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाए.
- सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण और पोस्ट से बचें.
- एसपी ने कहा कि अगर कोई व्हाट्सएप पर टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- एसपी ने कहा कि जिले के सभी लोग कानून व्यवस्था बनाए रखें.