कानपुर देहात: जिले में में 14 नवम्बर की रात रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी आरबीएस इंटर कॉलेज में तैनात चपरासी रामपाल की हत्या पैसे के लालच के चलते उसके बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. तीन दिन बाद सोमवार को एसपी के निर्देशन पर रसूलाबाद पुलिस ने हत्या का खुलासा कर हत्यारोपियों को जेल भेज दिया.
पैसे की वजह से ली जान
- रामपाल कहिंजरी स्थित आरबीएस इंटर कालेज में चपरासी की नौकरी करता था.
- वह शराब का लती था और स्कूल से मिलने वाले वेतन को घर में नहीं देता था.
- रामपाल की इस हरकतों से उसके परिवार के लोग दुखी रहते थे.
- उसका बेटा पूरन सिंह जब भी पैसे मांगता तो रामपाल उसे गाली गलौज कर भगा देता था.
- 14 की रात मौका पाकर पूरन सिंह और उसका साथी महेश आरबीएस इंटर कॉलेज में पहुंचा.
- आरोपी बेटे ने सोते समय पिता रामपाल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.
- हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे.