उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बेटे ने पैसे के लिए की चपरासी पिता की हत्या - कानपुर क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में पुलिस ने अपने ही पिता के हत्यारे बेटे को जेल भेज दिया है. 14 नवम्बर की रात रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी आरबीएस इंटर कॉलेज में तैनात चपरासी रामपाल की हत्या पैसे के लालच के चलते उसके बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी.

पकड़े गए आरोपी

By

Published : Nov 18, 2019, 8:53 PM IST

कानपुर देहात: जिले में में 14 नवम्बर की रात रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी आरबीएस इंटर कॉलेज में तैनात चपरासी रामपाल की हत्या पैसे के लालच के चलते उसके बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी. तीन दिन बाद सोमवार को एसपी के निर्देशन पर रसूलाबाद पुलिस ने हत्या का खुलासा कर हत्यारोपियों को जेल भेज दिया.

मामले की जानकारी देते एसपी.

पैसे की वजह से ली जान

  • रामपाल कहिंजरी स्थित आरबीएस इंटर कालेज में चपरासी की नौकरी करता था.
  • वह शराब का लती था और स्कूल से मिलने वाले वेतन को घर में नहीं देता था.
  • रामपाल की इस हरकतों से उसके परिवार के लोग दुखी रहते थे.
  • उसका बेटा पूरन सिंह जब भी पैसे मांगता तो रामपाल उसे गाली गलौज कर भगा देता था.
  • 14 की रात मौका पाकर पूरन सिंह और उसका साथी महेश आरबीएस इंटर कॉलेज में पहुंचा.
  • आरोपी बेटे ने सोते समय पिता रामपाल की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.
  • हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे.

रामपाल की हत्या पैसे के लालच में आकर उसके बेटे पूरन सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर की थी. रसूलाबाद ने बेटे को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें बेटे ने अपने और एक साथी के मिलकर हत्या करने की बात कबूल की. पूरन सिंह और उसके साथी महेश को पकड़कर जेल भेज दिया गया है.
- अनुराग वत्स, एसपी

इसे भी पढ़ें-ललितपुर: महिला ने अपने जेठ की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details