उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहातः आदमखोर जंगली जानवर के हमले से 6 लोग जख्मी, 14 पालतू जानवरों की मौत

यूपी के जनपद कानपुर देहात में जंगली जानवर के हमले में छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. कौन सा जानवर है, यह अभी पता नहीं चल सका है. वहीं वन दारोगा का कहना है कि गांव में टीम भेजकर जानवर को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.

थाना सट्टी
थाना सट्टी

By

Published : Sep 21, 2020, 3:31 AM IST

कानपुर देहातः थाना सट्टी क्षेत्र अंतर्गत गांवों में एक अज्ञात जंगली जानवर द्वारा हमला करने का मामला सामने आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक सप्ताह से रात के अंधेरे में यह जानवर आता है और घर के बाहर सो रहे लोगों पर हमला कर देता है. इस जानवर के हमले से छह लोग जख्मी हो चुके हैं. वहीं दो बकरी और 12 मुर्गियों की मौत हो चुकी है. वहीं वन विभाग की टीम जानवर को जल्द खोजने की बात कह रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि यह जंगली जानवर छोटे आकार का सियार जैसा दिखने वाला है. वहीं सट्टी गांव के बिझौना मार्ग आदर्श स्कूल के समीप रहने वाले जाकिर हुसैन, अनवार, सलीम, शहीदुल, अफसार और अतीक अहमद ने बताया कि एक सप्ताह से गांव में विचित्र जानवर के हमले की घटनाएं हो रही हैं. भूरे रंग का जंगली जानवर रात के अंधेरे में बस्ती में आकर खुले में सो रहे लोगों पर हमला कर रहा है. जाकिर हुसैन ने बताया कि रात बेटी नाजिया घर के बाहर सो रही थी, उसी दौरान जंगली जानवर ने हमला कर दिया. बेटी के चेहरे, पीठ और हाथ जख्मी हो गए हैं. बेटी के चिल्लाने पर बेटा सहवान पहुंचा तो जानवर ने उस पर भी हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. कथरी गांव के चार अन्य लोगों को भी जंगली जानवर घायल कर चुका है.

वहीं बगल के गांव के कल्लू ने बताया कि उसकी दो बकरियां जंगली जानवर के हमले में मर गई हैं. वहीं अनवार ने बताया कि जंगली जानवर ने हमला कर उसकी 12 मुर्गियां मार डाली है. इस जानवर के हमले से गांव के लोग दहशत में हैं. रात में जंगल की तरफ से आने वाला यह जानवर राह चलते लोगों पर हमला करता है, जिससे लोग जख्मी हो जाते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों को सूचना दी है. हालांकि कोई वन कर्मी गांव नहीं पहुंचा है. वन दारोगा बबिता सिंह ने बताया कि सट्टी गांव में वन विभाग की टीम भेजकर पड़ताल कराई जाएगी. हमला करने वाले जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details