कानपुर देहात:जिले में शराब से हुई कई लोगों के मौत के बाद अब जिला प्रशासन हरकत में आया है. थाना क्षेत्र के अकबरपुर कस्बे में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब पकड़ी है.
कानपुर देहात: शराब बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, 30 लीटर कच्ची शराब बरामद - कानपुर देहात में लॉकडाउन
कानपुर देहात में लॉकडाउन के दौरान घर पर शराब बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को अभियुक्तों के पास से 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई है.
दो अभियुक्त गिरफ्तार
मामला कानपुर देहात के थाना अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर है. कस्बा चौकी इंचार्ज अनुराग पाण्डेय ने छापेमारी कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्त लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में शराब बना रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया है.
अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि अकबरपुर के वार्ड नंबर 11 कंजर कॉलोनी गांधी नगर निवासी 50 वर्षीय लालजी, 26 वर्षीय विकास के ऊपर धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम धारा 188, 269, 271 और आईपीसी महामारी अधिनियम धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके पास से पुलिस ने अवैध शराब के साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.