कानपुर देहात:जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार वैन स्कूटी में टक्कर मारने के बाद खड्डे में जा गिरी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
कानपुर देहात: सड़क हादसे में एक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसे में एक की मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल
कानपुर देहात में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोगों की हातल गंभीर बनी हुई है.
मामला कानपुर देहात अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र नरिहा गांव का है. जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक संदीप अपनी जेसीबी के लिए मोबिल ऑयल लेने अकबरपुर आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार वैन ने इसे टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद वैन अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गई.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: केजीएमयू में रेजीडेंट डॉक्टर मे कोरोना की पुष्टि
इसमें वैन चालक शिवचरण और उनकी पत्नी, बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए. उन्हें राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.