उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 2, 2019, 9:58 PM IST

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, 56 के पार हुई संख्या

पिछले कुछ सालों की बात करें तो इक्का-दुक्का मरीज डेंगू के मिलते थे. ऐसे में कानपुर देहात में डेंगू का यह आंकड़ा 56 के पार पहुंच चुका है. जिले के सीएमओ ने डेंगू से बचने के कुछ टिप्स ईटीवी भारत से शेयर किए.

डेंगू का आंकड़ा 56 के पार.

कानपुर देहात:इस वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में डेंगू के मच्छरों ने अपना डेरा डाल दिया है, जिसका शिकार जिले के लोग तेजी से हो रहे हैं. जनपद में मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है. वहीं अगर हम प्राइवेट हॉस्पिटल की बात करें और सरकारी अस्पताल की तो जिले में दोनों ही जगह डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे हैं.

डेंगू का आंकड़ा 56 के पार.
नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोपजनपद में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है. कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हीरा सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिले के लोगों को डेंगू से बचने की अपील की. सीएमओ हीरा सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के 56 मरीज हैं, जिनमें से 35 कानपुर देहात के हैं, बाकी अन्य जिलों के हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सीएमओ ने डेंगू से बचने के लिए अनेकों उपाय भी बताए.डेंगू के लक्षणडेंगू के लक्षणों में डायरिया, उल्टी, जोड़ों में दर्द, नाक से खून बहना, त्वचा पर चकत्ते, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंखों में दर्द, तेज बुखार, मसूड़ों से खून बहना आदि से सम्मिलित हैं, जो डेंगू के लक्षणों को पहचानने का आसान तरीका है.डेंगू से बचाव के उपाय
  • डेंगू से बचाव के कुछ उपाय हैं, जिससे इस बिमारी से बचा जा सकता है.
  • कूलर और पानी वाली जगहों पर मच्छर भगाने का पाउडर छिड़कें.
  • पानी की टंकियों को सही तरीके से ढक कर रखें.
  • खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं.
  • अपने आस-पास सफाई रखें.
  • एडिज मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिए दिन में भी मच्छरों की क्रीम लगाकर रखें.
  • घर के अंदर और आसपास सफाई रखें.
  • गमले, टायर और अपने पास कूलर आदि में पानी न भरने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details