उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दी हिदायत - कोरोना वायरस अपडेट

यूपी के जनपद कानपुर देहात में शुक्रवार को नोडल अधिकारी अनुराग पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस स्टेशन सहित हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्थाएं मिलने पर वह भड़क उठे. उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं की रिपोर्ट बनाकर शासन को सौंपी जाएगी.

etv bharat
नोड़ल अधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 17, 2020, 10:02 PM IST

कानपुर देहात: जिले में कोरोना महामारी को लेकर शासन के निर्देशानुसार अफसरों का निरीक्षण लगातार जारी है. इसी क्रम में जनपद की सभी सीएचसी और पीएचसी सहित हेल्प डेस्क को कोरोना से बचाव के संदर्भ में सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं. इसे लेकर नोडल अधिकारी कोविड-19 ने नगर पंचायत मूसानगर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान नोडल अधिकारी अनुराग पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस स्टेशन सहित हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख वह भड़क उठे. उन्होंने सफाई कार्य दुरुस्त रखने की हिदायत दी है. साथ ही करीब एक पखवाड़े से अनुपस्थित चल रहे स्वास्थ कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर शासन को कार्रवाई हेतु भेजने की बात भी कही.

कोविड-19 हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर समेत सभी अभिलेख चेक किए. उन्होंने परिसर के निरीक्षण करने के दौरान कोविड-19 हेल्प डेस्क को भी देखा. फार्मासिस्ट योगेंद्र से ओपीडी के बारे में पूछताछ के साथ ही हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर कक्ष आदि में गंदगी के चलते फार्मासिस्ट को फटकार भी लगाई. उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में साफ-सफाई न होने के साथ ही चिकित्सक लगातार अनुपस्थित रहते हैं, मूलभूत सुविधाएं भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिली है. फार्मासिस्ट के भरोसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है. इन सभी समस्याओं की रिपोर्ट बनाकर शासन को सौंपी जाएगी.

थाने का किया निरीक्षण

इसके उपरांत नोडल अधिकारी अनुराग पटेल ने थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में बनी कोविड-19 हेल्प डेस्क में तैनात महिला हेड कांस्टेबल मनोरमा, कांस्टेबल अर्चना मौर्य से थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के बारे में जानकारी भी ली. नोडल अधिकारी अनुराग पटेल ने निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले सभी लोगों के नाम व मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सेनेटाइज कराएं. मास्क पहन कर ही थाने में प्रवेश कराएं.

उन्होंने हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव अनिल कटियार, ग्राम पचायत गौसगंज प्रधान उषा चौरसिया से एहतियात के तौर पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की. आशा बहू और एएनएम से डोर टू डोर चल रहे कोविड-19 परीक्षण की जानकारी ली. ग्राम प्रधान ने बताया कि 4 प्रवासी लोग अब तक कश्मीर से आए थे, सभी को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं हाल ही में कस्बे में 4 लोगों का कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उनकी फैमिली के 29 लोगों को बीआरडी महाविद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details