उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: हाईटेक साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 8 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा.

क्राइम को अंजाम देने वाले गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Oct 21, 2019, 11:36 PM IST

कानपुर देहात: जिले के थाना मूसानगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 8 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा. ठगों के पास से पांच मोबाइल, 26 हजार रुपये और एक बिना नम्बर की कार बरामद की गई है. गिरफ्तार सरगना शुभम सिंह कंप्यूटर का मास्टर माइंड है. इसके इशारे पर लोगों को निशाना बनाकर ठगी की जाती थी.

क्राइम को अंजाम देने वाले गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार.

एक हजार लोगों को बनाए हैं ठगी का शिकार
यह गैंग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, मोबाइल टावर लगाने और इनामी कूपन निकालने के नाम पर ऑनलाइन ठगी किया करते थे. लोगों को लालच देकर उनसे रुपये खाते में डलवाते थे. उक्त गैंग के सदस्यों द्वारा अब तक करीब एक हजार लोगों से ठगी कर लगभग एक करोड़ रुपये अर्जित किये जाने के साक्ष्य पाये गये हैं.

कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं
गैंग के सदस्यों द्वारा संचालित किये जा रहे अवैध बैंक खातों और उसमें जमा करायी गई धनराशि के बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है. साथ ही इसके गैंग के सदस्यों द्वारा जमा कराये गये विवरण के आधार पर पीड़ित लोगों के सम्बन्ध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके खिलाफ पहले से ही कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: टप्पेबाज गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

थाना मूसानगर पुलिस द्वारा मोबाइल फोन के जरिये ठगी करने वाले शातिर गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साइबर अपराध करने वालो के लिये अभियान जारी रहेगा.
-अनुराग वत्स, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details